डायन /टोनही के संदेह में पिछले दिनों हुयी कुछ हृदयविदारक घटनाओं पर जरा नजर डालें . बिहार के भागलपुर जिले के धोल्ल्बज्जा गाँव में सुहागन देवी नमक महिला के मुख में पटाखा रखकर जला दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी ,ओड़िसा के क्योंझर जिले के ग्राम उप्ररेदिहा में एक महिला की गर्दन काट कर हत्या कर दी गयी , छत्तीसगढ़ के जशपुर के ग्राम भुद्केला में शांतिबाई नामकमहिल हत्या ,बिलासपुर के भरारी में रूपाबाई की हत्या असम के नौगाव जिले के सालना टी एस्टेट में एक महिला की हत्या , की घटनाए दुखद व शर्मनाक है हम जादू टोने के शक में उपरोक्त सभी महिलाओ पर हुए अत्याचार की कड़ी निंदा करते है
Wednesday, December 21, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)