कांकेर जिले के ग्राम पुसावंड में स्कूली छात्राओ के बेहोश होने की घटना हो रही है .जिसके निराकरण के लिए कांकेर के सी .ऍम ओं डॉ पाण्डेय .,वहां के बी.ऍम . ओं.मेरे सहपाठी डॉ सुशील गुप्ता ,कुछ नागरिको से चर्चा हुई है ,2 फरवरी को हम कांकेर ,व पुसवंद जा रहे है ,जहाँ उन छात्राओ,सहित बाकि विद्यार्थियों , से मिलेंगे , ग्रामीणों से भी मिलेंगे ,तथा जनजागरण अभियान चला कर कर भ्रम ,व अन्धविश्वास के जाल को तोड़ेंगे ,
Tuesday, January 31, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)