अन्धविश्वास के कारण बच्ची को जिन्दा दफ़नाने का प्रयास ,उत्तर प्रदेश के पिलखुआ में एक तांत्रिक के कहने पर दो माह की जिन्दा बच्ची को दफ़नाने का प्रयास करते पकड़ा गया .बताया जाता है की शमशान के चौकीदार ने पुलिस को शिकायत की, कि कुछ लोग एक छोटी बच्ची को दफ़नाने के लिए लाये है ,उस बच्ची के शरीर पर पूजा पाठ के निशान है ,राधिका नाम की वह दो माह की बच्ची एक कपडे में लपेट कर लायी गयी व बुरी तरह से रो रही थी ,उस परिवार का कहना है की चम्पी नाम के तांत्रिक ने उस परिवार से कहा था की यदि बच्ची को जिन्दा दफनाया जायेगा तो उनका अगला बच्चा स्वस्थ होगा , उस दंपत्ति की एक और बच्ची है जो गंभीर रूप से कुपोषित है , तांत्रिक पर अन्धविश्वास कर अपने मासूम बच्चे की जान लेने का प्रयास करने वाले परिवार के दो सदस्य जेल में है और मासूम राधिका अस्पताल में.
Sunday, May 13, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)