आइये नव वर्ष पर सामाजिक अंधविश्वासों एवं कुरीतियों के निर्मूलन का संकल्प लें . नए वर्ष की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाये डॉ .दिनेश मिश्र ,अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति
Monday, December 31, 2012
Saturday, December 15, 2012
अन्धविश्वास में पड़कर बने हैवान
अन्धविश्वास में पड़कर बने हैवान पिछले दिनों बैतूल के पासआरुल ग्राम
में जादू टोने. के शक में ग्राम के कुछ लोगों ने दो वृद्ध व्यक्तियों पर
हमला कर दिया ,अन्धविश्वास में भरे उन लोगों ने हरिसिंह तथा कोकिलाल नाम के
उन वृद्धो को निर्वस्त्र किया उनकी पिटाई की ,तथा गले में आता पीसने वाली
चक्की का पाट बांध कर नग्नावस्था में गाव भर में घुमाया हम इस अमानवीय
कृत्य की कड़ी निंदा करते है .मैंने इस मामले की शिकायत राष्ट्रीयमानवाधिकार आयोग से लिखित में कर दी है .
Subscribe to:
Posts (Atom)