Saturday, January 26, 2013
Sunday, January 20, 2013
डायन के संदेह में हत्या की निंदा राजस्थान के बांसवाडा जिले के में एक
५५ वर्षीय आदिवासी महिला वीता देवी की डंडे व रेड से बुरी तरह पिता गया
,जिससे उसकी वाही मृत्यु हो गयी बताया जाता है की उस महिला
के पति ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो उसे बांध दिया गया .ग्रामीणों को शक
था की वह महिला डायन विद्या के प्रयोग से गाँव वालो को नुकसान पहुचती है
.अन्धविश्वास के कारन हुयी यह घटना अति निंदनीय है इस हत्या के दोषी
व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए. . डॉ .दिनेश मिश्र ,अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति
Wednesday, January 2, 2013
" अन्धविश्वास में पड़कर तीन बच्चों की बलि ". छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लैलूंगा
ब्लोक के ग्राम सुकवासा से नरबलि का मामला सामने आया है .सुकवासा
के तीन बच्चे जिसमे दो लड़कियां है ,रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे .पुलिस
में रिपोर्ट भी की गयी थी पर उनका पता नहीं चल पा रहा था १ जनवरी को जब
ग्रामीणों ने गाव के एक बच्चे को लेकर भागते हुए देखा और पुलिस की सहायता
से रंगे हाथो पकड़ लिया तब जयपाल यादव नामक उस युवक ने बताया वह पहले ही
तीन मोहित ,दीपिका ,निर्मला नामक तीन बच्चो की बलि दे चुका. है ,उसने बताया
कि देवी माँ ने उसे सपने में आकर नर बलि की मांग की थी तथा देवी को
प्रसन्न करने के लिए ही वह बलि देता रहा है दीपिका ,मोहित की लाश बरामद हो
चुकी है अन्धविश्वास में पड़कर मनोरोगी हो चुका जयपाल पुलिस की गिरफ्त में
है जिन परिवारों के बच्चो की हत्या की गयी है वे अत्यंत
दुःख और सदमे में है नरबलि की यह घटना अत्यंत निंदनीय है .अपने स्वार्थ ,व
अंधविश्वास के लिए किसी दूसरे की जान लेना भला कहाँ कि भक्ति है .ऐसे लोग तो कड़ी सजा के पात्र है .. ..डॉ.दिनेश मिश्र अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति .,
Subscribe to:
Posts (Atom)