अंधविश्वास,डायन (टोनही) प्रताड़ना एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण

I have been working for the awareness against existing social evils,black magic and witchcraft that is prevalent all across the country and specially Chhattisgarh. I have been trying to devote myself into the development of scientific temperament among the mass since 1995. Through this blog I aim to educate and update the masses on the awful incidents & crime taking place in the name of witch craft & black magic all over the state.

Tuesday, March 26, 2013


विभिन्न सामाजिक अन्धविश्वासो एवं कुरीतियों जैसे टोनही प्रताड़ना ,जादू टोना , झाड़ फूँक ,,सती प्रथा ,,तंत्र मंत्र ,,बलीप्रथा ,दहेज़ प्रथा , का प्रतीकात्मक होलिका दहन 26मार्च को संध्या 6.30 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर में आयोजित किया गया गुलाल लगा कर सूखी होली खेली गयी .डॉ.दिनेश मिश्र .

Monday, March 25, 2013

सामाजिक अन्धविश्वासो एवंम कुरीतियों का प्रतीकात्मक होलिका दहन . विभिन्न सामाजिक अन्धविश्वासो एवं कुरीतियों जैसे टोनही प्रताड़ना ,जादू टोना , झाड़ फूँक ,,सती प्रथा ,,तंत्र मंत्र ,,बलीप्रथा ,दहेज़ प्रथा , का प्रतीकात्मक होलिका दहन 26 मार्च को संध्या 5.30 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर में आयोजित किया जायेगातथा  गुलाल लगा कर सूखी होली खेली जाएगी .डॉ.दिनेश मिश्र

Monday, March 18, 2013

awareness campagn  aganst wtchcraft & superstitions

Sunday, March 10, 2013

A woman tortured  in doubt of witch.   At village  Ranpurkala Dist.Ambikapur gendi bai yadav  w/o  moti yadav was declared as witch   she was publicly tortured,beaten up ,her mouth was stuffed with leather shoe, dragged by her hair .social byecott by villagers .she went to police station for justice .but no one arrested so for .highly condemning this shamful act . .this case would be brought to notice of human right commission .Dr.Dinesh mishra     टोनही  के  संदेह  में  मुंह  में  जूता  ठूसा,घसीटा ,सरे आम पिटाई .और गाँव  से बहिष्कार .सरगुजा के  ग्राम रनपुरकला  में पिछले सप्ताह गेंदी बाई यादव नमक महिला को गाँव के जानवरों और बच्चो को जादू टोने से बीमार करने  व मार डालने के संदेह में सरे आम प्रताड़ित किया ,उस महिला के मुंह में जूता ठूंस दिया आया ,बाल पकड़ कर घुमाया गया ,गल गलौज   की गयी ,घसीटा गया बहिष्कृत कर गाँव छोड़ कर जाने का हुकम दे दिया गया .   ग्रामीणों को शक था की उनके यहाँ जो भी गाय ,बैल कुत्ता  बिल्ली ,बकरी मरती है तो वह गेंदी बाई के जादू टोना करने से मरती है .उन्हें यह भी शक था की उनके घर में कुछ समय पहले हुई बच्चे  की मृत्यु का कारण भी गेन्दी बाई का जादू टोना था .जब वह देहात  थाने में रिपोर्ट करने गयी तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी  बाद में में उसके साथ गाँव के कुछ लोग सरगुजा केआई .जी .से मिल कर कार्यवाही की मांग की .पर अब त़क कोई गिरफ़्तारी नहीं .घटना दुखद और निंदनीय गाँव जाकर जनजागरण करेंगे .कठोर कार्यवाही की मांग करते है    डॉ.दिनेश मिश्र    अध्यक्ष   अंधश्रद्धा  निर्मूलन समिति  

Sunday, March 3, 2013

झाड़ फूँक के लिए बैगा ने महिला को अगरबत्ती से जलाया. राजिम के पास कोपरा ग्राम की एक महिला शकुंतला को पिछले दिनों कुरूद के एक बैगा ने झाड़ फूँक कर इलाज करने के लिए अगरबत्ती से कई बार जलाया . बाद में ठीक नहीं होने पर उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भरती किया गया कुछ दिनों पहले .जब मेरी उससे अस्पताल में मुलाकात हुई तब वह बातचीत के लायक भी नहीं थी मुझे उसकी एक रिश्तेदार ने पूरी जानकारी दी , अन्धविश्वास के कारण महिलाओ को होने वाली महिला प्रताड़ना का यह एक ज्वलंत उदहारण है.अति निंदनीय . डो.दिनेश मिश्र