डायन के संदेह में सिर ही काट दिया
.असम के सोनितपुर के नजदीक विनाजुली ग्राम
में अन्धविश्वास के कारण एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है जिसमे डायन के
संदेह में एक ६४ वर्षीया महिला का सिर काट दिया गया बताया जाता है की उस
ग्राम के पुजारी की पत्नी एनिमा स्वयं पर लक्ष्मी देवी का संचार होने की
बात प्रचारित करती है तथा उसने ग्राम में कुछ लोगों के बीमार होने का कारण
ग्राम की ही एक वृद्ध महिला पूर्णि ओरंग के द्वारा किये
जादू टोने को बताया तथा उसने पूर्णि ओरंग को घर से नदी के किनारे लेन को
कहा जिससे ग्राम के ही कुछ लोग पूर्णि के घर पहुंचे ,उसे बालों से पकड़ कर
खीचते हुए नदी किना रे तक लए इसी बीच उस बेचारी के साथ मारपीट की गयी उसके
कपडे फाड़ कर उसे नग्न कर दिया गया तथा नदी के किनारे तथाकथित
देवी बनी बैठी एनिमा के हुक्म पर पूर्णि का सिर काट दिया गया और इस तरह एक
निर्दोष महिला लोगो के अन्धविश्वास का शिकार हो कर जान से हाथ धो बैठी
डायन के संदेह में हत्या की यह घटना पूरे समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है मै
इस घटना की कड़ी निंदा करता हूँ तथा आरोपियों को कड़ा दंड दिए जाने की मांग
करता हूँ ड़ॉ.दिनेश मिश्र अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति .
Thursday, July 23, 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)