#Awareness against #witchcraft
and superstitions... On doubt of being witch this woman and two another
women assaulted and brutally bitten by the villagers of lachkera, she
has even stopped going out from house , I met many times at their
village ,console and convince them to again be part of main stream,
this worked and one of them took round of the village along with me
,confident enough to face the society again..
Dr.Dinesh Mishra: #Awareness against #witchcraft and superstitions. ग्राम लचकेरा में मैं इस महिला से मिला जो जादू टोने के संदेह में प्रताड़ित हुई थी डायन/टोनही के आरोप में न केवल उसे व् दो अन्य महिलाओ के साथ मारापीटा गया था बल्कि सार्वजनिक रूप से घुमाया व् करेंट लगाया गया था .उस घटना के बाद से उन्होंने किसी काम के लिए भी बाहर जाना बंद कर दिया था उन्होंने अपनी आपबीती रुंधे गले से सुनाई काफी देर तक बातचीत करने समझने सांत्वना देने के बाद उनमे से यह महिला न मेरे साथ घर से बाहर आई बल्कि मेरे साथ साथ गाँव का कुछ दूरी तक पैदल चक्कर भी लगाया .उसके चेहरे पर आये आत्मविश्वास के भाव से मुझे बहुत संतुष्टि मिली डॉ .दिनेश मिश्र .
Dr.Dinesh Mishra: #Awareness against #witchcraft and superstitions. ग्राम लचकेरा में मैं इस महिला से मिला जो जादू टोने के संदेह में प्रताड़ित हुई थी डायन/टोनही के आरोप में न केवल उसे व् दो अन्य महिलाओ के साथ मारापीटा गया था बल्कि सार्वजनिक रूप से घुमाया व् करेंट लगाया गया था .उस घटना के बाद से उन्होंने किसी काम के लिए भी बाहर जाना बंद कर दिया था उन्होंने अपनी आपबीती रुंधे गले से सुनाई काफी देर तक बातचीत करने समझने सांत्वना देने के बाद उनमे से यह महिला न मेरे साथ घर से बाहर आई बल्कि मेरे साथ साथ गाँव का कुछ दूरी तक पैदल चक्कर भी लगाया .उसके चेहरे पर आये आत्मविश्वास के भाव से मुझे बहुत संतुष्टि मिली डॉ .दिनेश मिश्र .