#सामाजिक बहिष्कार जैसी कुरीति के खिलाफ एक प्रभावी #कानून
आवश्यक. देश के विभिन्न प्रदेशों से सामाजिक बहिष्कार होने की खबरे अक्सर
सामने आती हैं, जिनमे किसी जातिगत संगठन,किसी सामाजिक संगठन ,ग्राम
पंचायतों,द्वारा किसी व्यक्ति या परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का हुक्म
सुना दिया जाता है ,जिससे बहिष्कृत व्यक्ति व उसके परिवार का गाँव में
जीवन मुश्किल हो जाता है उसका तालाब जाना ,हैण्ड पम्प से पानी लेना ,मजदूरी
करना ,सार्वजनिक व् निजी कार्यक्रमों में
बुलाया जाना आदि,सब पर मनाही हो जाती है, उसे किराना दुकान ,सैलून ,
बाजार,में भी तिरस्कार का सामना करना पड़ता है यहाँ तक कि उस बहिष्कृत
परिवार के घर पर मृत्यु होने पर भी उसकर यहाँ गांव/ समाज का कोई व्यक्ति
उसके यहाँ जाने की हिम्मत नहीं करता ,ऐसी क्रूर ,व् अमानवीय कुरीति के
खिलाफ एक सक्षम कानून बनाया जाना आवश्यक है ऐसे कुछ बहिष्कृत लोगों से मेरी
मुलाकात गांवों में हुईं है ,जिनका जीवन गाँव में बदतर हो चूका होता है
,मैं सरकार से मांग करता हूँ कि सामाजिक बहिष्कार के विरोध में एक सक्षम
और प्रभावी कानून बनाये .डॉ. दिनेश मिश्र अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन
समिति .
Saturday, June 11, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)