सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ सक्षम कानून बनाने ,एवं प्रभावितों को न्याय दिलाने
की मांग को लेकर 3 जुलाई रविवार को बूढ़ा पारा ,स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रायपुर
के धरना स्थल पर 1 दिवसीय धरना # अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा सामाजिक
बहिष्कार जैसी कुरीति के खिलाफ एक प्रभावी बनाने एवं प्रभावितों को न्याय की मांग को लेकर रविवार को बूढ़ापारा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के पास धरना स्थल में एक
दिवसीय धरना दिया गया अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र
ने कहा देश के विभिन्न प्रदेशों से सामाजिक बहिष्कार होने की खबरे अक्सर
सामने आती हैं, जिनमे किसी जातिगत संगठन,किसी सामाजिक संगठन ,ग्राम
पंचायतों,द्वारा किसी व्यक्ति या परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का हुक्म
सुना दिया जाता है ,जिससे बहिष्कृत व्यक्ति व उसके परिवार का गाँव में जीवन
मुश्किल हो जाता है उसका तालाब जाना ,हैण्ड पम्प से पानी लेना ,मजदूरी करना
,सार्वजनिक व् निजी कार्यक्रमों में बुलाया जाना आदि,सब पर मनाही हो जाती है,
उसे किराना दुकान ,सैलून , बाजार,में भी तिरस्कार का सामना करना पड़ता है यहाँ
तक कि उस बहिष्कृत परिवार के घर पर मृत्यु होने पर भी उसकर यहाँ गांव/ समाज
का कोई व्यक्ति उसके यहाँ जाने की हिम्मत नहीं करता ,ऐसी क्रूर ,व् अमानवीय
कुरीति के खिलाफ एक सक्षम कानून बनाया जाना आवश्यक है ऐसे कुछ बहिष्कृत लोगों
से मेरी मुलाकात गांवों में हुईं है ,जिनका जीवन गाँव में बदतर हो चूका होता
है ,हमसरकार से मांग करते हैं कि सामाजिक बहिष्कार के विरोध में एक सक्षम और
प्रभावी कानून बनाये तथा प्रभावितों को राहत प्रदान करे वर्तमान में इस
सन्दर्भ में कोई कानून नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना
पड़ता है ,तथा प्रभावितों को न्याय भी नहीं मिल पाता, धरना में रायपुर
,बिलासपुर,मुंगेली,बलौदाबाजार, दुर्ग,राजनांदगांव से प्रतिनिधि शामिल हुए धरना
में विष्णु बघेल,डॉ हरीश बंछोर, डॉ शैलेश जाधव ,ज्ञानचंद विश्वकर्मा,,डॉ
भारद्वाज ,अजय त्रिपाठी ,अनिल द्विवेदी, अरविंद ओझा,डॉ सतीश दीवान ,जी एल साहू
सुनीता शर्मा ,शंकर सोनकर,अर्पित दीक्षित, प्रेम देवांगन,डी के देवांगन, कौशल
प्रसाद सिन्हा प्रियांशु पाण्डेय ,अक्षांश शुक्ल ,उत्तर बागरिया,प्रवीण
देवांगन,हीरा लाल साहू ,प्रवीण शर्मा केसरी साहू ,सहित अनेक सामाजिक
कार्यकर्त्ता ,प्रभावित परिवार तथा समिति के सदस्य शामिल हुए .डॉ. दिनेश
मिश्र अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति
की मांग को लेकर 3 जुलाई रविवार को बूढ़ा पारा ,स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रायपुर
के धरना स्थल पर 1 दिवसीय धरना # अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा सामाजिक
बहिष्कार जैसी कुरीति के खिलाफ एक प्रभावी बनाने एवं प्रभावितों को न्याय की मांग को लेकर रविवार को बूढ़ापारा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के पास धरना स्थल में एक
दिवसीय धरना दिया गया अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र
ने कहा देश के विभिन्न प्रदेशों से सामाजिक बहिष्कार होने की खबरे अक्सर
सामने आती हैं, जिनमे किसी जातिगत संगठन,किसी सामाजिक संगठन ,ग्राम
पंचायतों,द्वारा किसी व्यक्ति या परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का हुक्म
सुना दिया जाता है ,जिससे बहिष्कृत व्यक्ति व उसके परिवार का गाँव में जीवन
मुश्किल हो जाता है उसका तालाब जाना ,हैण्ड पम्प से पानी लेना ,मजदूरी करना
,सार्वजनिक व् निजी कार्यक्रमों में बुलाया जाना आदि,सब पर मनाही हो जाती है,
उसे किराना दुकान ,सैलून , बाजार,में भी तिरस्कार का सामना करना पड़ता है यहाँ
तक कि उस बहिष्कृत परिवार के घर पर मृत्यु होने पर भी उसकर यहाँ गांव/ समाज
का कोई व्यक्ति उसके यहाँ जाने की हिम्मत नहीं करता ,ऐसी क्रूर ,व् अमानवीय
कुरीति के खिलाफ एक सक्षम कानून बनाया जाना आवश्यक है ऐसे कुछ बहिष्कृत लोगों
से मेरी मुलाकात गांवों में हुईं है ,जिनका जीवन गाँव में बदतर हो चूका होता
है ,हमसरकार से मांग करते हैं कि सामाजिक बहिष्कार के विरोध में एक सक्षम और
प्रभावी कानून बनाये तथा प्रभावितों को राहत प्रदान करे वर्तमान में इस
सन्दर्भ में कोई कानून नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना
पड़ता है ,तथा प्रभावितों को न्याय भी नहीं मिल पाता, धरना में रायपुर
,बिलासपुर,मुंगेली,बलौदाबाजार,
में विष्णु बघेल,डॉ हरीश बंछोर, डॉ शैलेश जाधव ,ज्ञानचंद विश्वकर्मा,,डॉ
भारद्वाज ,अजय त्रिपाठी ,अनिल द्विवेदी, अरविंद ओझा,डॉ सतीश दीवान ,जी एल साहू
सुनीता शर्मा ,शंकर सोनकर,अर्पित दीक्षित, प्रेम देवांगन,डी के देवांगन, कौशल
प्रसाद सिन्हा प्रियांशु पाण्डेय ,अक्षांश शुक्ल ,उत्तर बागरिया,प्रवीण
देवांगन,हीरा लाल साहू ,प्रवीण शर्मा केसरी साहू ,सहित अनेक सामाजिक
कार्यकर्त्ता ,प्रभावित परिवार तथा समिति के सदस्य शामिल हुए .डॉ. दिनेश
मिश्र अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति