झाड़ फूंक के नाम पर मारपीट ,जूता सर पर रख कर चलाने,का अन्धविश्वास @
राजस्थान के भीलवाड़ा से 20 कि. मी. दूर आसींद के बंक्या राणी की एक खबर
सामने आई है कि वहां के बंक्या राणी मंदिर में हर शनिवार और रविवार को करीब
500 महिलाये भूत प्रेत बाधा से ग्रस्त होने के नाम पर झाड़, फूंक के लिए
लायी जाती है ,जिन्हें वहां का पुजारी (भोपा) मारता, पीटता है ,सर पर ,मुंह
में जूते रखवा कर चलवाता है ,उसी गंदे जूते से उन पीड़ित महिलाओं को पानी
पिलाया जाता है ,पीठ और सर के बल रेंग कर उन्हें 200 सीढ़ियों नीचे उतरा
जाता है ,उनके कपडे फट जाते ,हाथ पैर, सर
और कोहनियों से खून बहने लगता है ,छह सात घंटे की यातना से गुजरने के बाद
ही उन्हें इस प्रताड़ना से मुक्ति मिलती है, हजारों अंधविश्वासी इस दृश्य
को देखते रहते है कि इस ईलाज से शायद कोई चमत्कार हो जाये और पीड़िता की
बीमारी दूर हो जाये एक विडम्बना यह कि प्रताड़ित महिलायें दर्द से चीखती
,चिल्लाती है पर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती ,मानसिक रूप से असंतुलित और
मनोरोग से ग्रसित महिलाओं को भूत ,प्रेत ग्रस्त मानने का अंधविश्वास 21 वीं
सदी में भी चरम सीमा पर है , जब से इस मामले की खबर पढ़ा हूँ काफी विचलित
महसूस कर रहा हूँ ,यह परंपरा सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है ,और अति निंदनीय
है ,सरकार ,मानव अधिकार आयोग ,महिला आयोग जैसी संस्थाओ को इस मामले में
संज्ञान लेना चाहिए और तुरंत कार्यवाही करना चाहिए ,हम भी आज ही इस मामले
को लेकर सरकार ,मानव अधिकार आयोग ,महिला आयोग को पत्र लिख कर कार्यवाही की
मांग कर रहे है ,ताकि अनेक निर्दोष महिलाओ को अंध विश्वास की इस कु परंपरा
एवं प्रताड़ना से बचाया जा सके .डॉ. दिनेश मिश्र ,अध्यक्ष अंध श्रद्धा
निर्मूलन समिति.
Wednesday, August 17, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)