दूध देने वाला बकरा बना आश्चर्य का केंद्र ; रायपुर के संतोषी नगर से हमें यह खबर मिली कि वहा एक परिवार के पास एक बकरा है जो दूध देता है जिसे लेकर लोगो में हैरत है ,कुछ इसे दैवीय चमत्कार मान रहे है ,तो कुछ इसे लेकर अंधविश्वास में पड़ रहे है ,जब हम उस घर में पहुचे तब हमें दो युवक मिले अकबर व नासिर नामक उन युवको ने बताया कि तीनसाल की उम्र का यह बकरा करीब एक माह से ढूध दे रहा है ,रोज करीब दो सौ ग्राम दूध निकलता है ,उन्होंने हमें दूध निकल कर दिखाया हमने वहा मौजूद लोगो को समझाया कि इसमें चमत्कार जैसी कोई बात नहीं है यह हारमोंस के असंतुलन से होता है यदि किसी पुरुष प्राणी के शरीर में ऐसे हारमोंस बनने लगे जो मादा ( female ) . में बनते है इनमे progesterone ,oestrogen तथा prolactin है ,ये ही किसी प्राणी में महिला गुणों( feminine characters ) के विकसित होने के लिए जिम्मेदार होते है ,इसे चमत्कारिक नहीं बल्कि एक असामान्य बकरा माना जावे .
Sunday, August 14, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment