पत्थर से विकलांग बेटी की शादी . उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाने के parsadpur gaon के ek vyakti baalgovind tripathi ne apni sharirik va mansik रूप से विकलांग बेटी की शादी ek paththar से karnne जा rahe hai ,taki agle janm में unki बेटी विकलांग na paida ho .aaj के vaigyanik yug में andhvishvas की ऐसी परम्पराओ को ढोना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता . बताया जा रहा है की १ अप्रैल को की जाने वाली इस शादी को गाँव के गौरा देवी मंदिर में संपन्न करने के LIYE NA KEVAL NIMANTRAN PATRA BANTE GAYE है TATHA शादी की TAIYARIYA की जा RAHI है , MAI FATEH PUR के JILADHISH SE YAH APIL KARTA HUN कि VE इस PRAKARAN में DHYAN DE TATHA ANDHVISHVAS कीPRATIK AESI शादी HONE SE ROKEN.BETI के AGLE JANM की CHINTA CHHOD KAR USE इस JANM में HI BEHTAR JIVAN JINE YOGYA BANANE KA PRAYAS KIYE JAANE की JARURAT है
Saturday, March 31, 2012
Tuesday, March 27, 2012
टोनही ( डायन ) के अन्धविश्वास के कारण हत्या
फिर हुई टोनही ( डायन ) के अन्धविश्वास के कारण हत्या .,जांजगीर के पीथमपुर ग्राम में एक महिला संतोषी बाई की उसके रिश्तेदार ने धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी ,क्योकि उन्हें शक था की संतोषी बाई जादू टोना करती है .इसी अन्धविश्वास के कारण उसे क्रूरता पूर्वक मार डाला गया, अत्यंत दुखद एवं मानवता के लिए शर्मनाक घटना .
Thursday, March 22, 2012
रात को सोने पर पत्थर का बुत बन जाने की अफवाह
रात को सोने पर पत्थर का बुत बन जाने की अफवाह जनवरी की दूसरी रात में उत्तर प्रदेश के अनेक नगरों में यह अफवाह फ़ैल ई की जो व्यक्ति रात को सोयेया ,व पत्थर की मूर्ति बन जायेया ,कुछ ही समय में यह बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी ,लखनऊ ,कानपुर ,आगरा,समेत अनेक शहरों में हजारों लोग भरी ठण्ड में अपने अपने
घरों के बाहर निकल करजागते रहे . कुछ लोगों ने इस संकट से बचने के लिए दीपक जलाये ,,कुछ ने हल्दी के छाप बनाये , एक गुमनाम अफवाह से हजारों लोगों के अन्धविश्वास में पड़ने की यह घटना न केवल चिंतनीय है ,बल्कि आम लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास की आवश्यकता भी बताती है ..,,
घरों के बाहर निकल करजागते रहे . कुछ लोगों ने इस संकट से बचने के लिए दीपक जलाये ,,कुछ ने हल्दी के छाप बनाये , एक गुमनाम अफवाह से हजारों लोगों के अन्धविश्वास में पड़ने की यह घटना न केवल चिंतनीय है ,बल्कि आम लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास की आवश्यकता भी बताती है ..,,
Sunday, March 18, 2012
Wednesday, March 14, 2012
जादू टोने के संदेह में वृद्ध दंपत्ति की हत्या निंदनीय डॉ.दिनेश मिश्र
जादू टोने के संदेह में वृद्ध दंपत्ति की हत्या निंदनीय . पिछले रविवार ११ मार्च को बलरामपुर जिले केग्राम खोख्रापारा में भीखू कोरवा उसकी पत्नी फूल्मानिया की की हत्या ग्रामीणों ने भरी सभा में डंडे से पीट पीट कर जादू टोने के संदेह में कर दी बाद में ग्रामीणों ने उनके शवों को दफना भी दिया ,जादू टोने की मान्यता एक अन्धविश्वास है ,किसी भी व्यक्ति की जान लेना आपराधिक ,तथा अमानवीय है ,ग्रामीणों को ऐसे किसी भी अन्धविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए हम ग्राम खोख्रापारा जाकर अन्धविश्वास के खिलाफ जनजागरण कर ग्रामीणों को समझायेंगे . डॉ.दिनेश मिश्र
Wednesday, March 7, 2012
सामाजिक अन्धविश्वासो एवंम कुरीतियों का प्रतीकात्मक होलिका दहन
सामाजिक अन्धविश्वासो एवंम कुरीतियों का प्रतीकात्मक होलिका दहन . विभिन्न सामाजिक अन्धविश्वासो एवं कुरीतियों जैसे टोनही प्रताड़ना ,जादू टोना , झाड़ फूँक ,,सती प्रथा ,,तंत्र मंत्र ,,बलीप्रथा ,दहेज़ प्रथा , का प्रतीकात्मक होलिका दहन 7 मार्च को संध्या 6.30 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर में आयोजित किया गया गुलाल लगा कर सूखी होली खेली गयी .डॉ.दिनेश मिश्र .
Tuesday, March 6, 2012
होली पर आँखों व अन्य संवेदनशील अंगों को बचा कर रंग खेला जाना चाहिए
होली पर आँखों व अन्य संवेदनशील अंगों को बचा कर रंग खेला जाना चाहिए .पहले होली प्राकृतिक रंगों से खेली जाती थी ,जो फूलों ,पत्तियों ,जड़ों ,व बीजों से तैयार रंगों से खेली जाती थी ,जो शरीरके लिए हानिकारक नहीं थे .आजकल बाजार में उपलब्ध रंग ,गुलाल कृत्रिम ,रासायनिक पदार्थों से बनते है ,ये केमिकल शरीर की त्वचा ,पलकों ,आँखों पर दुष्प्रभाव डालसकते है .जिससे आँखों व चेहरे में जलन ,खुजलाहट ,सूजन,दाने आना ,एलर्जी ,होना आदि प्रतिक्रिया हो सकती है ,रंग ,गुलाल में मिली गयी अभ्रक ,व मिटटी ,व रेत,से आँखों ,त्वचा में खरोंच हो सकती है ,इसलिए आवश्यक है कि आँखों में सुखा रंग ,गुलाल जाने से बचाया जावे .आंख के अन्दर रंग ,गुलाल जाने पर आँखों को रगड़े नहीं ,बल्कि उसे धीरे से निकालने कि कोशिश करें सादे पानी से आँखों को धो ले ,सुखा व खुरदरा रंग आँखों कि कोर्निया में अल्सर बना सकता ,वाही रंग ,व पानी के गुब्बारे भी गंभीर चोट पंहुचा सकते है , होली सावधानी से खेले . होली कि शुभकामनाये . डॉ.दिनेश मिश्र .
Monday, March 5, 2012
सामाजिक अन्धविश्वासो एवंम कुरीतियों का प्रतीकात्मक होलिका दहन
सामाजिक अन्धविश्वासो एवंम कुरीतियों का प्रतीकात्मक होलिका दहन . विभिन्न सामाजिक अन्धविश्वासो एवं कुरीतियों जैसे टोनही प्रताड़ना ,जादू टोना , झाड़ फूँक ,,सती प्रथा ,,तंत्र मंत्र ,,बलीप्रथा ,दहेज़ प्रथा , का प्रतीकात्मक होलिका दहन 7 मार्च को संध्या 6.00 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर में आयोजित है ,आप सभी आमंत्रित है .डॉ.दिनेश मिश्र .
Subscribe to:
Posts (Atom)