जादू टोने के आरोप में तीन व्यक्तियों की हत्या कर ग्रामीणों ने उनका रक्त पिया . ,, झारखण्ड के गुमला के खेर दीपाटोली गाँव में जादू टोने के आरोप में तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी ,बताया जाता है की रात में करीब ५० ग्रामीणों के दल ने एक के बाद एक कर तीन व्यक्तियों को घरक से निकला ,फिर उन्हें कुल्हाड़ी से कट कर उनकी हत्या कर दी ,हत्या के बाद अन्धविश्वास में डूबे उन ग्रामीणों ने उनके खून को कटोरे में रखा और पी गए .हत्याओ की चश्मदीद गवाह सुनीता कुमारी ने बताया की बगल के कमरे में सोने के कारन वह बच गयी ,पर बिरसा ,विचार ,और तारा की हत्या हो गयी .गाँव के पुजारी ने बताया की उनके जादू ,व नजर का असर खत्म करने के लिए ही उनका खून पिया गया है .जादू टोने ,डायन जैसी मान्यताओ का कोई अस्तित्व नहीं है .,अन्धविश्वास के कारण हुई इन हत्याओं की हम कड़ी निंदा करते है ,तथा ग्रामीणों से यह अपील करते है की वे अन्धविश्वास में पद कर कानून अपने हाथों में न ले . डॉ.दिनेश मिश्र अध्यक्ष ,अन्ध श्रद्धा निर्मूलन समिति
Monday, July 2, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment