जादू टोने के संदेह में हत्या व प्रताड़ना; पिछले
दिनों जादू टोने के संदेह में प्रताड़ना की ३ घटनाये सामने आई है ,जिसमे से
एक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गयी ,वाही बाकी दो मामलों में प्रतादितों
को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया .जशपुर के नारायणपुर थाने के
अंतर्गत ग्राम पकरिकछार में ७नवम्बर को एक व्यक्ति पर
चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया .,वही २३ सितम्बर को बैकुंठपुर
के समहि ग्राम में शंकरी बाई को तंगिए से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया
., १७ नवम्बर को जशपुर के बनगाव में जादू टोने के संदेह में लाठी से पीट
कर एक व्यक्ति की हत्या की गयी ,क्योकि ग्रामीणों को संदेह था की मृतक को
काला जादू आता है जिससे लोग बीमार हो जाते है .वाही देवभोग में एक व्यक्ति
को अन्धविश्वास में पड़ कर ग्रामीणों ने पिटाई की ,उसे मल खिलाया ,फिर उसके
हाथ पैरो को रस्सी से बांध दिया ,व उसे बंधा छोड़ कर भाग निकले ,अन्धविश्वास
के कर्ण हुई ये सभी घटनाये निंदनीय है ,ग्रामीणों को यह समझाने की
आवश्यकता है की जादू टोने का कोई अस्तित्व नहीं होता
,बीमारिया जादू टोने से नहीं ,संक्रमण ,कुपोषण ,दुर्घटनाओं से होती है हम
इन सभी स्थानों पर जायेंगे और ग्र्मिनो को समझायेंगे ,व जनजागरण करेंगे .
डॉ.दिनेश मिश्र ,अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति
Sunday, November 25, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment