छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों से फर्जी बाबाओ के द्वारा आम
लोगो के साथ ठगी करने की अनेक घटनाये सामने आई है .ये बाबा लोग पहले तो
समाचार पत्रों ,टी .वी.चैनलों में लोगो को गुमराह करने के लिए विज्ञापन
देते है ,अपनी तथाकथित चमत्कारिक ताकतों का बखान करते है ,लोगो की समस्याओ
को मिनटों में दूर करने के दावे करते है और फिर जब व्यक्ति उनके जाल में
फंस जाता है ,तो ,तंत्र मंत्र ,जादू टोने,चमत्कार
के नाम पर ठगी करके फरार हो जाते है दो दिनों पहले रायपुर में एक महिला
तांत्रिक पकड़ाई है जो एक मुसीबत जदा महिला को ठग चुकी थी .हमने ऐसे बाबाओ
के खिलाफ अभियान भी चलाया है ,पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है ,अनेक बाबा
पकड़ाते भी है फिर अंधविश्वास के कारण अनेक लोग ऐसे फर्जी बाबाओ के चक्कर
में फंस ही जाते है ,अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति आम नागरिको को सतर्क करती
है वे ऐसे किसी भी तथाकथित बाबा तांत्रिक ,के चमत्कारिक दावो पर यकीं न करे
,उन के जाल में न फंसे .तथा समाचार पत्रों टी वी चैनलों से भी अपील करती
है कि ऐसे बाबाओ तांत्रिको के विज्ञापन न प्रकाशित करें .डॉ. दिनेश मिश्र
अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति
Wednesday, July 24, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment