राष्ट्रीय विज्ञानं दिवसके अवसर पर पर शासकीय स्नातकोत्तर विज्ञानं
महाविद्यालय रायपुर में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं अन्धविश्वास विषय पर
व्याख्यान देना है .
Thursday, February 27, 2014
Monday, February 24, 2014
जगदलपुर के पास ग्राम ककालगुर में पिछले दिनों जादू टोने के शक में
दो व्यक्तियों कीजिन्दा जला कर हत्या कर दी गयी अन्धविश्वास के कारण दो
मासूम लोगों को बेवजह अपनी जान से हाथ धोना पड़ा इस हत्याकांड की हम कड़ी
निंदा करते है .ग्रामीणों से यह अपील करते है कि वे किसी भी अन्धविश्वास
में पड़ कर कानून अपने हाथ में न ले .जादू टोने का कोई अस्तित्व नहीं है ,
Wednesday, February 19, 2014
टोनही के संदेह में प्रताड़ना शर्मनाक ..कोरबा के ग्राम घुमानीडांड में एक
वृद्ध महिला झीरम बाई गोंड को जादू टोने के संदेह में बुरी तरह मारपीट की
गयी.तथा उस असहाय महिला का सिर मुंड दिया तथा देर रात तक प्रताड़ित करते रहे
.इस घटना की हम कड़ी निंदा करते है .उस ग्राम जाकर प्रताड़ित महिला से
मिलेंगे ,तथा ग्रामीणो को समझायेंगे
Sunday, February 2, 2014
सारागावं के नजदीक ग्राम निलझा के एक स्कूल
में 15 बच्चियो के बेहोश होने की घटना सामने आयी है .बच्चियों का मेडिकल
चेकअप हुआ है .वहा के एक अधिकारी से मेरी चर्चा हुई है ऐसा लग रहा है
ग्रामीणो व बच्चो से बातचीत करने की आवश्यकता है ,ऐसे कुछ
मामलो में मेरा पहले भी जाना हुआ है जहाँ हमने ऐसे ऐसे मामलो में मास
हिस्टीरिया ही पाया .मैं वहाँ जाने वाला हूँ.
सुप्रीम कोर्ट का दूध में मिलावट के सम्बन्ध में दिया गया निर्देश सराहनीय
है .दूध तथा खाने पीने की वस्तुओ में होने वाली मिलावट से अनेक निर्दोष
नागरिको की जान संकट में पद जाती है .जबकि दूध को लोग शक्तिदायक पदार्थ के
रूप में न केवल स्वयं पीते है बल्कि छोटे छोटे बच्चों को भी पिलाते है
,मरीज भी जल्द ठीक होने के लिए दूध पीते है .सुप्रीम कोर्ट के के जज भी यह
कह रहे है कि वे मिलावट खोरी के डर से अनेक वर्षों से बिना दूध की काली चाय
ही पी रहे है वास्तव में मिलावट खोरो को देशद्रोही माना जाना चाहिए तथा
उसी अनुसार सजा दी जानी चाहिए .
Subscribe to:
Posts (Atom)