दोस्तों मैं 26 जनवरी को गरियाबंद जिले
के फिन्गेश्वर ब्लॉक के लचकेरा गांव गया था जहाँ डायन/टोनही के संदेह में
अमानुषिक रूप से प्रताडित महिलाओं से उनके घर जा कर मिला उनके दुख सुख की
बातें सुनी उनमें से एक महिला ने मुझे पानी पिलाया तो एक ने अपने हाथों से
चाय बना कर स्वयं दी तो एक महिला ने मेरे साथ बैठ कर काफी देर तक अपने साथ
हुई प्रताडना की जानकारी दी .वहाँ पर मौजूद कुछ लोगों को लगने लगा था कि
मेरे स्वास्थ्य के साथ कुछ विपरीत हो सकता है .लचकेरा के तथा अन्य गांव
वासियों से मैं यह कहना चाहता हूँ कि जब उन महिलाओं के साथ बैठने,उनके
द्वारा दिये पानी पीने,उनके द्वारा बनायी चाय पीने के बाद भी जब आज तक
बीमार नहीं हुआ तो उनके देखने मात्र से बात करने से कोई कैसे बीमार हो सकता
है .डायन /टोनही ,जादू टोने की मान्यता अंधविश्वास है और अपने इस
अंधविश्वास के कारण किसी निर्दोष को मारना एकदम गलत है .यह मैंइतने माह
बाद भी सिर्फ इस लिए लिख रहा हूं कि वहाँ पर कुछ लोगों का मानना था कि जादू
टोने का असर धीरे भी होता है .यकीन मानिये कोई नारी डायन/टोनही नहीं होती.
Sunday, June 21, 2015
Thursday, June 18, 2015
#Awareness against #witchcraft and #superstitions A Tribal woman was
brutally beaten up and gang raped in kemarrara village of dist shivpuri
madhyapradesh after being suspected of witchcraft. some villagers
suspected rama adiwasi wife of mahesh adiwasi was practising witchcraft
because of which some children had fallen sick and some had even
died.six men tortured and raped her. i strongly condemn this shameful
incidence. we want strong action against all six acussed. Dr.Dinesh
mishra .कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश में डायन के संदेह में एक आदिवासी
महिला को प्रताड़ित करने की घटना सामने आई है .शिवपुरी जिले के कैमरारा
गांव में एक महिला रमा पति महेश आदिवासी जो अपने बच्चों व अंधे सास ससुर
के साथ रहती है गांव के कुछ लोगों ने जादू टोना करके बच्चों को मार डालने
के संदेह में झोपड़ी से बाल पकड़ कर खींचते हुए बाहर निकाला उसे झाड़ से
बांध कर पीटा फिर पीटते हुए गांव के बीच में ले गए जहाँ उस महिला के साथ
बारी बारी से दुष्कर्म किया और बाद में हैवानियत की हद पार करते हुऐ उसके
यौन अंगों को गर्म सलाखों से दाग दिया और जब वह महिला मरणासन्न हो गयी तो
उसे उसके हाल में छोड़ कर भाग गए .मैं इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करता
हूँ और आरोपियों को कड़ा दंड दिए जाने की मांग करता हूँ .ड़ॉ.दिनेश मिश्र
अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति
Subscribe to:
Posts (Atom)