#जादू टोने के सन्देह में मुंगेली में जलाई गई महिला की दुःखद मृत्यु .डॉ दिनेश मिश्र
@कोई नारी टोनही नहीं
# अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने कहा मुंगेली के लोरमी चिल्फी के अंतर्गत ग्राम घठोली की पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु टोनही प्रताड़ना के चलते जला दिए जाने से हो गई है ,पर इस संबंध में अभी तक कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ है ,आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की हेतु गृह मंत्री को पत्र लिखा जा रहा है तथा महिला आयोग को भी जानकारी दी जा रही है.
डॉ दिनेश मिश्र ने बताया कि मृतक महिला की बेटी यशोदा बाई ने उन्हें जानकारी दी है कि उसकी मां सबाना बाई ध्रुव पर कुछ समय से से गांव के कुछ लोगों द्वारा जादू टोने का शक किया जाता था तथा उसे सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था ,जिसके कारण वह शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान रहती थी तथा वह प्रताड़ना के सम्बंध में अपनी शिकायत दर्ज कराने 11 जूनतथा 14 जून को चिल्फी तथा लोरमी भी गई थी पर उसकी शिकायत दर्ज नहीं हो पाई,बल्कि उसके शिकायत करने जाने की बात पता चलने पर कुछ ग्रामीणों द्वारा उसके साथ मार पीट की गई तथा सबाना बाई को उसके घर में 14 जून को जला दिया गया ,जिससे वह गंभीर रूप से जल गयी, व आहत हो गई, उक्त बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी यशोदा बाई को इस मामले की जानकारी दी ,सबाना बाई को इलाज के लिए बिलासपुर और फिर रायपुर अस्पताल में ले जाया गया जहां19 जून उसकी दुःखद मृत्यु हो गई. एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की इस प्रकार सामाजिक कुरीति के चलते प्रताड़ना पूरे समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है .इस मामले में प्रशासन को तुरंत कार्यवाही कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए तथा पीड़ित महिला के परिवार को न्याय एवं मुआवजा दिया जाना चाहिए .
डॉ मिश्र ने कहा हर व्यक्ति की समस्या और उसके कारण अलग-अलग होते हैं जिनका समाधान तर्कसंगत उपाय से किया जा सकता है.जादू टोने जैसी मान्यताओं का कोई अस्तित्व ही नहीं है,इस लिए तथाकथित जादू टोने से ना ही कोई व्यक्ति किसी को भी मार कर सकता है, न ही किसी को परेशानी में डाल सकता हैं और न ही किसी व्यक्ति का किसी प्रकार से कोई नुकसान कर सकता है ,जादू टोने ,टोनही, डायन की मान्यता सिर्फ अंधविश्वास है. जिसका का कोई अस्तित्व नहीं है ,और इस प्रकार के शक या सन्देह में किसी भी महिला को प्रताड़ित करना उसके साथ मारपीट करना उसको जला देना अनुचित,क्रूर और अपराधिक है .ग्रामीणों को इस प्रकार के अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए .
डॉ मिश्र ने प्रशासन मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्यवाही की जाए तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अनुचित हरकत करने की चेष्टा ना कर सके.समिति शीघ्र ही घठोली ग्राम का दौरा करेगी .तथा जनजागरण करेगी.
डॉ. दिनेश मिश्र
No comments:
Post a Comment