छात्राए अन्धविश्वासो के खिलाफ जागरूक रहे . शासकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान में छात्राओसे अन्धविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सचेत तथा जागरूक रहने का आव्हान किय गया .उन्हें किताबी कीड़ा बननेकी बजाय एक संपूर्ण व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किय गया .हमने छात्राओ से समाज में व्याप्त विभिन्न रुढ़िवादी परम्पराओ की चर्चा की तथा उनका अन्धानुकरण नहीं करने की सलाह दी .हमने उन छात्राओ से कहा कि वे जादू -टोना ,तंत्र मंत्र ,भूत -प्रेत जैसे किसी भी अन्धविश्वास को नहीं माने,बल्कि स्वयं पर पूरा विश्वास रखे .जीवन कि किसी भी परीक्षा में पास होने का कोई मंत्र ,कवच ,ताबीज ,नहीं होता कोई भी व्यक्ति अपनी मेहनत से ही जीवन में सफल हो सकता है ,व्याख्यान के बाद हमने छात्राओ के प्रश्नों के जवाब भी दिए .यह व्याख्यान महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओ के लिए आयोजित किया गया था जो ग्रामीण अंचल व अपेक्षाकृत छोटे स्थानों से आई हुयी है,तथा वहां अन्धविश्वास के मामले सामने आते रहते है
Sunday, August 21, 2011
छात्राए अन्धविश्वासो के खिलाफ जागरूक रहे .
छात्राए अन्धविश्वासो के खिलाफ जागरूक रहे . शासकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान में छात्राओसे अन्धविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सचेत तथा जागरूक रहने का आव्हान किय गया .उन्हें किताबी कीड़ा बननेकी बजाय एक संपूर्ण व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किय गया .हमने छात्राओ से समाज में व्याप्त विभिन्न रुढ़िवादी परम्पराओ की चर्चा की तथा उनका अन्धानुकरण नहीं करने की सलाह दी .हमने उन छात्राओ से कहा कि वे जादू -टोना ,तंत्र मंत्र ,भूत -प्रेत जैसे किसी भी अन्धविश्वास को नहीं माने,बल्कि स्वयं पर पूरा विश्वास रखे .जीवन कि किसी भी परीक्षा में पास होने का कोई मंत्र ,कवच ,ताबीज ,नहीं होता कोई भी व्यक्ति अपनी मेहनत से ही जीवन में सफल हो सकता है ,व्याख्यान के बाद हमने छात्राओ के प्रश्नों के जवाब भी दिए .यह व्याख्यान महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओ के लिए आयोजित किया गया था जो ग्रामीण अंचल व अपेक्षाकृत छोटे स्थानों से आई हुयी है,तथा वहां अन्धविश्वास के मामले सामने आते रहते है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment