"नेत्रदान पखवाडा २५ अगस्त से ८ सितम्बर" .नेत्र दान से दृष्टिहीनों के जीवन में प्रकाश फैलाना संभव है . पूरी दुनिया में करीब ३ करोड़ लोग पूरी तरह से दृष्टिहीन है ,८० लाख लोगो की एक आंख ख़राब है तथा ५ करोड़ लोग कम दृष्टि के कारन घर से बहार निकालने से लाचार है ,भारत में करीब २५ लाख मरीज कार्निया के रोगों से पीड़ित है जो नेत्रदान से प्राप्त आँखों की बाटजोह रहे है ,जिसमे प्रतिवर्ष २० हजार दृष्टिहीनों की संख्या जुडती जा रही है . श्रीलंका जैसा छोटा देश भी नेत्रदान के मामले में भारतवर्ष से आगे है .आइये ,इस नेत्र दान पखवाड़े में मरणोपरांत नेत्रदान की शपथ ले ,
Tuesday, August 30, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment