"मूर्ति से केसर बहने की घटना " रायपुर के एक मंदिर में स्थापित मूर्ति के मस्तक से केसर बहने की घटना शुकवार की रात प्रचारित हुई ,जिसमे हमने लोगो से कहा कि ,किसी भी प्रतिमा से इस प्रकार केसर या किसी भी वस्तु काचमत्कारिक रूप से निकलना वैज्ञानिक दृष्टि से संभव नहीं है ,इसके पहले भी कुछ स्थानों से मूर्तियों से आंसू निकलने ,शहद ,भभूत ,निकलने की बाते प्रचारित हुई थी ,जो बाद में भ्रामक निकली .वास्तव में श्रद्धालु मूर्तियों पर अभिषेक करते समय जो जल ,चन्दन ,केसर ,दूध चढाते है ,वही पदार्थ बाद में उन मूर्तियों से बाहर आताहै ,हमने अपील की कि लोग अन्धविश्वास में न पड़े ,
Sunday, September 4, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment