"पपीते से गणपति निकलने का प्रचार " लक्ष्मी नगर से रविवार को हमें खबर मिली कि,वहा पर एक घर में जब पपीता काटा गया .तब उसमे से गणपति निकले है ,प्रादेशिक न्यूज़ चैनल में भी यह खबर दिखाई गयी हम भी वहां पहुचे ,ऐसे मामले पहले भी आ चुके है जब पपीते ,नारियल जैसे फलो को तोड़ने पर उसमे से ऐसी संरचनाये बनी दिखती है जिन्हें देखने पर लोगो का भ्रम में पड़ना स्वाभाविक है .पपीते में जो प्लेसेंटा होता है उसमे असामान्य वृद्धि हो जाने से वह अपेक्षाकृत मोटा हो जाता है जिसे लोग सूंड मानकर उसे गणपति कहने लगते है , उसी प्रकार नारियल में जब बीज नारियल के अन्दर अंकुरित हो जाता है तब उसे भी किसी भी किसी देवता जैसा मान कर उसका भी प्रचार हो जाता है ,जबकि वास्तव में यह असामान्य वृद्धि का नतीजा है ऐसा ही एक मामला कुछ वर्ष पूर्व आया था ,
Friday, September 9, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment