भूत -प्रेत की मान्यता अंधविश्वास , भूत प्रेत ,के अस्तित्व के सम्बन्ध में वर्तमान समय में भी लोग असमंजस में रहते है ,जबकि भूत प्रेत की धारणा सिर्फ अंधविश्वास है ,मनोरोगियो को प्रेत बाधा ग्रस्त मानकर उनकी झाडफूंक की जाती है ,तो कही -कही पर उन्हें भूत भगाने के नाम पर उन मनोरोगियो की डंडो,चाबुक ,से पिटाई ,की जाती है तो कही उनको मिर्च की धूनी दी जाती है ,संकलो से बांध कर रखने ,भूखे प्यासे रखकर प्रताड़ित करने के भी मामले सामने आये है .जबकि सही चिकित्सकीय उपचार से वे निरोग हो सकते है .ग्रामीण ऐसेअंधविश्वास में न फसे .बच्चों को भूत प्रेत की काल्पनिक कहानिया सुनाकर न डराए बल्कि उन्हें आत्मविश्वास बढ़ानेवाली वास्तविक जानकरिया दे . ग्राम अम्लेशवर डीह में आयोजित रात्रि सभा में व्याख्यान
Sunday, September 11, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment