# डायन के सन्देह में 3 महिलाओं के साथ मारपीट,कपड़े फाडे,बाल काटने,मैला ,पेशाब पिलाने की घटना शर्मनाक .
#बिहार मुजफ्फरपुर की घटना.
@ अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ.दिनेश मिश्र ने बिहार के मुजफ्फपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में 3 अधेड़ महिलाओं पर डायन के सन्देह में हुई प्रताड़ना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है ,यह घटना सभ्य समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है.समिति की ओर से बिहार सरकार को पत्र लिख कर इस मामले में शामिल सभी दोषियो. को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की गई है.
डॉ दिनेश मिश्र ने कहा मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्रके ग्राम डकरामा में 3 महिलाओं को जादू टोना करने,डायन के सन्देह में रात भर पीटा गया,उनके कपड़े फाड़ दिए ,उनके बाल काट दिए,गए ,उन्हें जबरदस्ती मल तथा पेशाब पिलाई गयी ,इस घटना के बाद उक्त महिलाएं गांव छोड़कर जा चुकी है और मुजफ्फपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है उक्त महिलाओं में से एक नए जानकारी दी है,उन्हें गांव के फुलवारी टोले के 25 लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया जिससे बचने के लिए वे बहुत भागीं,पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया,श्याम साहनी के यहाँ ले गए,जहाँ उन्हें रात भर पीटते रहे,ब्लाउज़ फाड़ दिया,साड़ी फाड़ दी,और छाती पर बैठ कर मानव मल ,पेशाब पिलाई,और4 मई की सुबह गाछी में ले जाने व बाल काटने की शिकायत की है. मुजफ्फपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती उनमे से एक महिला ने यह बी. बी. सी .को बताया है,उसका कहना है उसकी तबियत ठीक नही है शरीर में तकलीफ बहुत है ,,मैला खिलाने से उल्टी करते करते परेशान हो गयी हैं.वे सब लोग डरे हुए हैं और गांव जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे है.इस कारण उनका बयान भी नहीं हो पाया था.
डॉ दिनेश मिश्र ने कहा जादू टोने का कोई अस्तित्व नहीं होता इसलिए जादू टोना करके किसी को बीमार करने के सन्देह में किसी भी महिला के साथ मारपीट करना, प्रताड़ित करना गलत,अमानवीय और आपराधिक है,कोई महिला डायन/टोनही नही होती ,डायन के सन्देह में इस प्रकार प्रताड़ित करने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग बिहार सरकार को पत्र भेजकर की गई है.
डॉ दिनेश मिश्र
अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ,मोबाइल 9827400859
No comments:
Post a Comment