# सामाजिक बहिष्कार के मामले पर कार्यवाही हो. डॉ. दिनेश मिश्र. @ ग्राम दानीटोला का मामला.
.# अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ.दिनेश मिश्र ने बताया कि सामाजिक बहिष्कार की प्रथा ग्रामीण अंचल में अब भी जारी है जिसमें ग्रामों में समाज के नाम पर परिवारों का बहिष्कार कर उनका हुक्का पानी बन्द कर दिया है जिससे पीड़ित ग्रामीणों के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.डॉ. मिश्र ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है,सरकार से सामाजिक बहिष्कार के विरोध में सक्षम कानून बनाने की मांग की है. डॉ दिनेश मिश्र ने जानकारी दी कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के चिखला कसा के ग्राम दानीटोला की घटना है जहाँ गाँव के दबंग लोगों ने चंदा नही देने पर 4 परिवारों के विरूद्ध हुक्का पानी बन्द करने का फरमान जारी कर दिया है ,आश्चर्य की बात तो यह भी है कि समाज के मुखियाओं ने हुक्का पानी बंद करने के सार्वजनिक फरमान के साथ गाँव के कोटवार को इस अवैध फरमान की निगरानी की जिम्मेदारी भी दे रखे है, ताकि इन परिवारों को ग्रामीण सहयोग भी ना कर पाएतथा यह भी कहलाया है कि किसी ग्रामीण या दुकानदार के द्वारा सहयोग करते पाए गए, तो सहयोग करने वाले उन परिवारों का भी हुक्का पानी बंद कर दिया जावेगा।
डॉ दिनेश मिश्र ने बताया डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखलाकसा अंतर्गत आश्रित ग्राम दानीटोला में ग्रामीणों ने बैठक लेकर ज्योति कलश भवन बनाये जाने का निर्णय लिया इस भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सभी ग्रामीणों से ही चंदा लेकर भवन का निर्माण करने हेतु सभी घरों से अनिवार्य ढंग से 600 रुपये चंदा देने का भी फरमान जारी कर दिया जिस पर. ग्राम के अनेक सक्षम ग्रामीण जन सहयोग देने तैयार हो गए ,लेकिन ग्राम के ही चार परिवारो ने देश मे आये माहमारी कोरोना के दौरान आर्थिक तंगी होने का हवाला देकर चंदा दे पाने में असमर्थता प्रकट की, जिस पर कुछ ग्रामीणों ने समूचे गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करके चार ग्रामीणों बिसाहू राम जोशी , देवालु राम रात्रे ,गंगाधर जोशी, व चंदन कुमार जांगडे को गाँव से बहिष्कृत करने का फरमान जारी कर दिया । ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत भी की है,जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम में फरमान जारी करने के बाद ही गाँव मे ही स्थित किराना दुकान वालो में से नरबद किराना दुकान , बंसी किराना व झाडू किराना दुकान के मालिकों ने सामान देने से मना कर दिए व बताया कि गाँव के मुखियाओं ने सामान देने से मना किया है इसीलिए वे सामान नही दे पाएंगे ।पीड़ितचारों परिवारों ने थाना डोंगरगांव में लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है.
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा किसी भी व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करना अनुचित तथा आपराधिक है सामाजिक बहिष्कार से मानवाधिकारों का हनन होता है ,शासन से इस मामले की जॉंच कर प्रताड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है ,साथ ही प्रदेश में सामाजिक बहिष्कार प्रतिषेध कानून बनाने की मांग की है.
.डॉ दिनेश मिश्र
,अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति mobile. No.98274 00859. Email. dr.dineshmishra @gmail.com
No comments:
Post a Comment