अंधविश्वास,डायन (टोनही) प्रताड़ना एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण

I have been working for the awareness against existing social evils,black magic and witchcraft that is prevalent all across the country and specially Chhattisgarh. I have been trying to devote myself into the development of scientific temperament among the mass since 1995. Through this blog I aim to educate and update the masses on the awful incidents & crime taking place in the name of witch craft & black magic all over the state.

Friday, April 20, 2012

बाबागिरी का पाखंड 

पिछले  कुछ  वर्षों  से देश में ऐसे  आध्यात्मिक बाबाओ  की   सक्रियता
बढ़ी है  .जो अपनी चमत्कारिक शक्तियों   की बाते प्रचारित करके सभी प्रकार
की समस्याओं   से मुक्ति दिलाने की बातें करते है .कुछ बाबा स्थानीय
स्तरसे लेकर  अंतररास्ट्रीय   स्तर  तक के होते है .जब हम अन्धविश्वास
निर्मूलन अभियान के तहत  विभिन्न  स्थानों के दौरे करते है  तब हमें ऐसे
बाबाओ के बारे में अनेक जानकारिय मिलाती है .कुछ अध्यात्मिक बाबा  तो
शिक्षा के मामले    में अंगूठा  छाप   या  अल्पशिक्षित  है .जो सही  ढंग
से पढ़    लिख भी नहीं  पते  ,व्यवसायिक  प्रशिक्षण न पाने  के कारण
कुछ वर्षों तक बेरोजगार रहे ,कई काम धंधे भी किये   पर कही सफलता न मिल
ने पर अंतत  बाबागिरी के धंधे में आ  गए   .,तो कुछ बाबा शिक्षित्त भी है
जिहोने शैक्षणिक डिग्रिय भी प्राप्त की है  पर प्रतियोगिता एवं    संघर्ष
  के दौर्र  में टिक न सके  और बाबागिरी  अपना  बैठे  .पर सभी
अध्यात्न्मिक बाबाओ में   एक बात  सामान है  की वे लच्छे दार बाते करने
,हिंदी संस्कृत के दोहे ,चौपाई  सुनाने ,स्वर्ग नरक  के किस्से बताने में
कुशल और वाक्पटु  होते है .किसी   भी  असंभव व् मुश्किल काम को संभव
बनाने के दावे करने में वे पीछे नहीं हटते तथा स्वयं के कथित चमत्कारों
का  बढ़ चढ़ कर  प्रचार करने में ,समाचार पत्रों .पत्रिकाओ ,टी .वी.
चैनलों ,में स्थानं पाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाने में भी नहीं
चूकते,इनमे से कुछ बाबाओ की गतिविधिया न केवल अजीबोगरीब होती है बल्कि
दिलचस्प भी होती है पर काफी वर्षो तक वे आम लोगो की आस्था का दोहन कर नाम
व दम बना  चुके होते है ,
ऐसे आध्यात्मिक बाबाओ का प्राप्त जानकारियों के आधार पर वर्गीकरण  भी
किया जा सकता है  पहले किस्म के बाबा  तो ग्रामीण अंचल के बैगा व ओझा
होते है जो गाँव में ही अपनी दुकानदारी  चलते है वे सर्प दंश ,कुत्ते
काटने पर   मरीजो की झड फूँक  से लेकर विभिन्न बीमारियों की झाडफूंक करते
है ,गाँव  में लोगों की समस्या दूर करने ,जानवरों के गुमने पर उनका पता
बताने ताबीज बांधने का काम  कर पैसा कमाते  है व गरीब  मरीजो की
बीमारियों को जादू टोना बता कर उसे उतरने की  बात करते है  उनके भक्त गन
भी सैकड़ों की संख्या में होते है जो आसपास के कुछ गाँव  में  फैले होते
है ,दुसरे किस्म के बाबा कुछ बड़े स्तर के होते है ,जो शहरों में रहते है
ओफ़िसे  बनाकर काम करते है  वे स्वयं को को भविष्यवक्ता ,सर्वज्ञानी
,ज्योतिष सम्राट ,   भूषण आदि कहलाते है वे शहरो के होटलों में जाकर कमरे
किराये में लेते है तथा लोगों की समस्याओं को सुलझाने के वायदे  करते
है तथा रत्ना आदि बेचने के धंधे करते है ,ये आम लोगों को चमत्कार के नाम
से मुर्ख  बनाते है ,तो कुछ हाथ की सफाई  के करतबों को जादू के रूप में
दिखाते है तथा उन्हें चमत्कार व दिव्य शक्ति के नाम से प्रचारित करते है
इन्ही में से कुछ  बाबा आस्थावान लोगों को भगवन के दर्शन करने के बहाने
रुपये ठग लेना ,महिलाओ को उनके जेवरों को दुगने करने बहाने चम्पत हो जाते
है तो कुछ तो रुपयों को दुगने करने के नाम पर ठगी के कम करते रहते है ,
     तीसरे किस्म के बाबा तो स्वयं के आश्रम बना कर रहते है ,लाखों की
संख्या में उनके भक्त गन रहते है हवाई जहाज ,व महँगी गाडियों में सफ़र
करते है ,देश विदेश में आध्यात्मिक प्रवचन करते व उसकी फ़ीस के रूप में
लाखों रुपये  प्राप्त करते है,वे स्वयं कोई चमत्कार करके नहीं दिखाते पर
उनके चेले ,शिष्य  आम लोगों को उनके चमत्कार की कहानिया  सुना कर
प्रभावित करते है ,आधुनिक संत आम लोगों को तो माया मोह  से दूर रहने की
शिक्षा देते है  पर स्वयं अरबपति होते है ,जो आध्यात्म को व्यापर की तरह
चलते है  इनके प्रवचनों ,सत्संगों  में  साबुन ,तेल कंघी ,आयुर्वेदिक
चूर्ण ,दवाइया,मालाये,ताबीज भी स्टाल लगा कर बेचे जाते है .
    चौथे किस्म के बाबा तो गुरुमंत्र व दीक्षा देने के नाम पर हजारों
रुपये लेलेते है तो कुछ साधना ,शक्तियों को जागृत करने,शिविर लगाने के
,तो कुछ योग साधना के नाम  पर टिकेट बेचते है तथा लोगों को मोह माया से
मुक्त रहने का उपदेश देकर स्वयं उनकी  माया  पर कब्ज़ा जमा लेते है .कुछ
बाबा तो स्वयं सन्यासियों के वस्त्र धारण करते हैपर उनके आचरण कालगर्ल्स
को भी मात करते है .प्रतिदिन नयी शिष्यों के साथ नजर आते है व उनकी
मज्ब्बोरियो का लाभ उठाकर उनका शोषण करते है , इनमे से कुछ स्वयं को संत
,तो कुछ गुरु तो कुछ महर्षि ,कुछ १००८ ,अथवा भगवान् कहलाना पसंद करते है
,इनके स्वयं के स्कूल ,कोलेज ,माल ,इंडस्ट्री ,टीवी .चैनेल    तक है जो इनकी
निरंतर आय के स्त्रोत बने रहते है
          पांचवे किस्म के बाबा अंतर्राष्ट्रीय   स्तर पर काम करते है
,जिनके देश के साथ विदेशो में भी आश्रम रहते है उनकी शिष्याएं भी विदेशी
होती है बड़े बड़े औद्योगिक   घराने ,बड़े फिल्म स्टार ,खिलाडी उनके
शिष्य बने होते है ये बाबा भी विश्व शांति ,विश्व कल्याण के नाम पर अपना
ब्रांड बेचते है तथा बिना मेहनत कर करोड़ों रुपये पिटते  है ,ऐसे बाबाओ से
कोई साधारण आदमी मिल भी नहीं सकता क्योकि वहां दर्शन हेतु भेंट पूजा भी
लाखों की होती है ,इनमे से कुछ हथियारों की दलाली से लेकर स्मगलिंग तक के
कम में लिप्त रहते है इनके संपर्क अंतर्राष्ट्रीय  रहते  है कुछ तो
स्वयं के नाम का मत चलते है .कुछ बाबा बड़े व्यापारिक समझौते भी करते है
जिसका कमीशन प्राप्त करते है  ऐसे बाबाओ का समय समय पर पर्दाफाश भी हुआ
है.
       कुछ कथित बाबा तो स्वयं मानसिक रूप  से असंतुलित   होते  है .वे
लोगो  को न ही प्रश्नों के सीधे जवाब देते है और न ही आशीर्वाद तक  देने
लायक रहते है ,ये सार्वजनिक स्थलों पर पड़े रहते है श्रद्धालु उनके पास
आते है ,बाबाजी के हाथ पैर भी दबाते है सेवा करते है पर ये  किसी को
पैसे फेंककर ,तो किसी को फल फेककर मार देते  है तो किसी को हाथ पैर से ही
मार  देते है .इनके इर्दगिर्द भी तमाशबीनों की भीड़ लगी रहती है ये न ही
कोई  चमत्कार दिखा पते है व न   ही किसी की झाड फूंक करने के लायक रहते है
,नहीं उपदेश देने का काम कर पते है फिर भी इनके पास अन्ध्श्रद्धलुओ का
आना जाना लगा रहता है ,
     पिछले    कुछ  समय  पहले  देश  में  अनेक  बाबाओ  का     भंडाफोड़
हुआ  ,जिसके  बाद  उन्हें  जेल  जाना  पड़ा    आम लोग जिनमे अधिकांश
महिलाये    होती है अन्धविश्वास  में पड़कर अक्सर ऐसे धूर्त बाबाओ के
चक्कर में फंस जाती  है तथा अपना शारीरिक ,व आर्थिक नुकसान करबैठती है
जबकि आम लोगों को ऐसे धूर्त बाबाओ  के जाल में नहीं फंसना चाहिए
डॉ.दिनेश मिश्र    नेत्र विशेषज्ञ,   अध्यक्ष ,अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति

No comments: